पेंशन की धनराशि के अनियमित भुगतान की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में बैठक प्रत्येक सोमवार को

पेंशन की धनराशि के अनियमित भुगतान की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में बैठक प्रत्येक सोमवार को

हरदोई।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोषागार, हरदोई में वर्ष 2009 से 2016 के मध्य फर्जी ढंग से पी०पी०ओ० निर्गत कर पेंशन की धनराशि का अनियमित भुगतान / गवन की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में बैठक प्रत्येक सोमवार सायं 07:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, हरदोई में की जायेगी।

उक्त बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, सम्बन्धित तहसीलदार अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे। यह बैठक वर्चुअल मोड में की जायेगी। बैठक में भौतिक रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे। समस्त अधिकारीगण अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनश्चित करें।

Tags: Hardoi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां