धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक
By Bihar
On
सुपौल. जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में अपराह्न 1:30 बजे धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय वेश्म में की गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में सुपौल जिलान्तर्गत अबतक कुल- 707 किसानों से 3042.92MT धान अधिप्राप्ति किया गया। धान अधिप्राप्ति के लिए अभी तक कुल- 18840 किसान (रैयत-8631 गैर रैयत-10209) ने निबंधन करा लिया है। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में पवन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी सुपौल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां