धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक  

धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक  

सुपौल. जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में अपराह्न 1:30 बजे धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक  कार्यालय वेश्म में की गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में सुपौल जिलान्तर्गत अबतक कुल- 707 किसानों से 3042.92MT धान अधिप्राप्ति किया गया। धान अधिप्राप्ति के लिए अभी तक कुल- 18840 किसान (रैयत-8631 गैर रैयत-10209) ने निबंधन करा लिया है। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में  पवन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी सुपौल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।
 
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां