9 दिवसीय श्री हरिविष्णु महायज्ञ के लिये निकली कलश यात्रा
ज्ञान, वैराग्य, बुद्धि के प्रदाता हैं श्री हनुमान जी
बस्ती - बस्ती सदर विकास खण्ड के दसकोलवा गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्री हरिविष्णु महायज्ञ के लिये भव्य कलश यात्रा निकाली गई। धार्मिक गीतोें के साथ कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची जहां विधि विधान से पूजन किया गया।
कथा व्यास आचार्य रामायण दास और जितेन्द्र तिवारी ने कथा का श्री गणेश करते हुये श्री हनुमान जी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सेवक, कार्य साधक भगवान हनुमान की महिमा अपरम्पार है। उनके स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच तथा अनिष्टकारी शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं। महावीर, ज्ञान, वैराग्य, बुद्धि के प्रदाता की साधना के अनेक रूप प्रचलित हैं। अपने भक्त की प्रार्थना सुनकर महावीर तत्काल सभी का कष्ट हर लेते हैं।
कलश यात्रा और कथा में मुख्य रूप से भोलानाथ पाण्डेय, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, संजय पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, विश्वम्भरनाथ, विजयनाथ, प्रभुनाथ, दीनानाथ, राम मूरत, अनुज पाण्डेय, नीरज, रूद्र प्रसाद, हरिश्चन्द्र, सुशील कुमार, सत्यभामा, सरिता पाण्डेय, साधना, रानी, चन्द्रावती, विजय लक्ष्मी, मीरा देवी, सरोज देवी, पुष्पलता पाण्डेय, निर्मला, सुनील कुमार पाण्डेय, कमल पाण्डेय, कृष्ण गोपाल पाण्डेय, अर्पिता, नरसिंह तिवारी, चन्द्रमणि पाण्डेय, आरती, चन्द्रमणि पाण्डेय, पूनम देवी, आस्था, महिमा, मानसी, आंचल, सतीश पाण्डेय, उमेश, अंशू के साथ ही अनेक भक्त उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां