अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है। कोरियाई तानाशाह ने कहा कि उनके देश की नीति है कि अगर उन्हें उकसाया गया तो वह परमाणु हमला करने से पीछे नहीं हटेंगे। उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपनी लंबी दूरी की अंतर महाद्वीपीय मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। किम जोंग उन ने परीक्षण करने वाले सैनिकों को बधाई दी।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी
उत्तर कोरिया ने बीते साल ही न्यूक्लियर डॉक्ट्रिन को अपनाया है और उसके बाद से ही किम जोंग उन युद्ध की स्थिति में पहले ही परमाणु बम से हमले की धमकी कई बार दे चुके हैं। हालांकि कई विदेशी विशेषज्ञों का दावा है कि उत्तर कोरिया के पास अभी भी परमाणु मिसाइल को संचालित करने वाली तकनीक नहीं है, ऐसे में वह परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सोमवार को उत्तर कोरिया ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लिए चेतावनी बताया है। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया परमाणु हमले से बचने की रणनीति बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं।

मिसाइल के सफल परीक्षण पर दी बधाई
उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम जोंग उन ने बुधवार को जनरल मिसाइल ब्यूरो के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उन्हें बैलिस्टिक मिसाइल हवासॉन्ग-18 मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया उकसावे की कार्रवाई पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने से नहीं झिझकेगा।

बीते साल उत्तर कोरिया ने एक कानून बनाया था, जिसमें उन परिस्थितियों का जिक्र किया गया था, जिनमें उत्तर कोरिया परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है। उत्तर कोरिया तेजी से परमाणु हथियारों और उससे संबंधित मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। साल 2022 से उत्तर कोरिया करीब 100 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। इनमें से कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। हवासॉन्ग-18 बैलिस्टिक मिसाइल का ही यह इस साल तीसरा सफल परीक्षण था।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब