भारत-पाक सीमा के करीब युवक और नाबालिग लड़की के शव मिले, पाकिस्तानी सिम व आईडी कार्ड बरामद

भारत-पाक सीमा के करीब युवक और नाबालिग लड़की के शव मिले, पाकिस्तानी सिम व आईडी कार्ड बरामद

जैसलमेर। जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप करीब 10-12 किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र साधेवाला में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शव करीब सात दिन पुराने हैं।

शवों के पास से पाकिस्तान की सिम और एक आईडी कार्ड भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक-युवती पाकिस्तानी हो सकते हैं।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बरामद आईडी कार्ड में युवक का नाम रवि कुमार (18 वर्ष) लिखा हुआ है।

शव सीमा क्षेत्र के काफी अंदर साधेवाला इलाके में पड़े मिले हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक और लड़की भारतीय हैं या पाकिस्तान के।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गई हैं। सीमावर्ती गांवों में पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों वीजा पर भारत आए हो सकते हैं या तारबंदी पार कर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसे हों।

एजेंसियां यह भी पता लगाने में लगी हैं कि कहीं मामला जासूसी, घुसपैठ या अंतरराष्ट्रीय तस्करी से तो जुड़ा नहीं है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश