मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला
इंफाल । भारत-म्यांमार सीमावर्ती मणिपुर के मोरेह शहर में सशस्त्र संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आरपीजी से किए गए हमला किया है। इससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। उग्रवादियों ने सबसे पहले आज सुबह करीब 3ः40 बजे चिकिम गांव और इसके बाद मोरेह शहर के वार्ड नंबर-7 कनान वेंग में सुरक्षा बलों पर हमला किया।
सूत्रों ने दावा किया है कि हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फायरिंग में उग्रवादियों के भी घायल होने का दावा किया जा रहा है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां