सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी में दिए निर्देश                         

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी में दिए निर्देश                         

अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 'CM Dashboard' के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर 'CM Dashboard' के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है,जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी , आबकारी, खाद्य, स्टाम्प आदि के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई।
 
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी राजस्व से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित मुकदमों को निर्धारित समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।बैठक के दौरान  अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एआईजी स्टांप, डीएसओ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम एवं एसपी ने मोहर्रम एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक का किया निरीक्षण डीएम एवं एसपी ने मोहर्रम एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने...
बीए एलएलबी व एलएलबी की मिली मान्यता
आम महोत्सव के मंच पर जलवा बिखरेंगे कुछ ‘खास’
दरोगा से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आम का स्वाद और पवन सिंह,कुमार विश्वास की आवाज से खुशनुमा होगी अवध की शाम
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उत्कृष्ट कर्मी हुए पुरस्कृत
 न्यास ने भव्यता से मनाया अपना स्थापना दिवस