शाहजहांपुर में नए बस अड्डे का शुभारंभ

वित्तमंत्री और परिवहन मंत्री ने मिलकर दिखाई हरी झंडी

शाहजहांपुर में नए बस अड्डे का शुभारंभ

 नए बस अड्डे का 17 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा शिलान्यास 

  • वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह शाहजहांपुर में करेंगे नए बस अड्डे का शिलान्यास 
  • शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर भी रहेंगे उपस्थित
  • इस बस अड्डे का निर्माण शाहजहांपुर के अहमदपुर न्यासपुर में नए बाईपास के निकटवर्ती मैदान में किया जाएगा 
  • नए बस अड्डे से बसों के संचालन से जहां एक ओर यात्रियों को सुविधा होगी वहीं शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की मिलेंगी 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह आगामी 17 जनवरी 2024 को शाहजहांपुर में एक नए बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे। इस नए बस अड्डे का शिलान्यास कार्यक्रम दिनांक 17 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर भी उपस्थित रहेंगे।

वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बस अड्डे का निर्माण शाहजहांपुर के अहमदपुर न्यासपुर में नए बाईपास के निकटवर्ती मैदान में किया जाएगा। इस बस अड्डे से हरदोई, सीतापुर, जलालाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली एवं दिल्ली, उत्तराखण्ड सहित लम्बी दूरी की बसें संचालित होगी। अभी तक इन क्षेत्रों के लिए पुराने बस अड्डे से बसें संचालित होती थी, जो कि शहर से होकर गुजरती थी। शहर के अंदर से इन रूटों की बसों के आने जाने के कारण आमजन को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था।

श्री खन्ना ने बताया कि नए बस अड्डे के संचालित होने के उपरांत इन क्षेत्रों की बसों का संचालन पुराने बस अड्डे से न होकर नए बस अड्डे से होगा। उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे से बसों के संचालन से जहां एक ओर यात्रियों को सुविधा होगी, वहीं शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां