वाहन चेकिंग अभियान में 18 वाहनों से 17 हजार 500 की राशि जुर्माना के रूप में काटा

  थाना क्षेत्र के नासरीगंज-मौना मुख्य सड़क पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाते हुए ई चालान के माध्यम से 18 वाहनों से 17,500 की राशि जुर्माना के रूप में काटा। इस सम्बंध में उक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई सुबोध कुमार ने बताया कि अब वाहन जांच में ई चालान से जुर्माना कटना शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत वाहन चालक के हेलमेट, पेपर एवं सीट बेल्ट के आभाव में ई चालान काटा जायेगा। इसके अंतर्गत वाहन चालक को ई चालान की पावती दी जायेगी।काटे गये इ चालान का भुगतान नहीं करने पर वाहन चालक को वाहन सम्बन्धी कोई भी क्रय विक्रय की प्रकिर्या पूरी नहीं हो पायेगी। उन्होंने बताया कि 18 वाहनों से 17 हजार 500 की राशि ई चालान के माध्यम से काटी गई है। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। मौके पर पुलिसकर्मी व वाहनचालक उपस्थित थे।
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां