हॉट कुक्ड योजना का शुभारंभ कल

 

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त अभियन्ता जल निगम, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/ प्रभारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिए कि आँगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के लिय हॉटकुक्ड फूड योजना के संचालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश निर्गत किया गया है। जनपद में संचालित को-लोकेटेड (प्राथमिक/उ०प्रा०विद्यालय में संचालित एवं प्राथमिक/उ0प्रा0 विद्यालय के 200 मीटर के त्रिज्या में संचालित ऑगनवाड़ी केन्द्र) केन्द्रों पर हॉटकुक्ड फूड के वितरण के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के अनुसार प्राथमिक/उ०प्रा० विद्यालय के कार्य दिवसों के साथ-साथ रसोइयों को खाना बनाने एवं अवकाश की स्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग का दायित्व होगा कि ऐसे अवकाश दिवसों जिसमें ऑगनवाड़ी केन्द्र संचालित है, में रसोईयों को भोजन बनाने हेतु उपस्थित रहने व प्रा० विद्यालय के भोजन बनाने के संसाधन जैसे बर्तन आदि के प्रयोग के साथ-साथ हॉटकुक्ड वितरण हेतु विद्यालय खुले रहने के निर्देश का अनुपालन किया जाना है। ऐसी तिथियों में समानों आदि की सुरक्षा की जिम्मेदारी ऑगनवाड़ी कार्यकत्री की होगी। नान को-लोकेटेड केन्द्रों पर भोजन सहायिका द्वारा बनाया जायेगा एवं कार्यकत्री एवं सहायिका संयुक्त रूप से भोजन वितरण करेगी। उन्होंने बताया कि हॉट कुक्ड मिल योजना का शुभारम्भ कल 24 नवम्बर को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जायेंगा। उन्होंने समस्त संबंधित को निर्देशित किया है कि 24 नवम्बर को ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड मिल योजना का शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों व अन्य की उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी जनपद स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News