सात सूत्री मागों को लेकर समूह सखियों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
On
आजमगढ़। उ0प्र0 आजीविका कैडर सद्य समूह सखीयों ने जिललाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। समूह सखियों जिलाध्यक्ष मन्जू ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को के अर्न्तगत काम कर रही समूह सखियों की समस्याए तथा माग पत्र में माग पत्र सभी समूह सखियों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिले,मानदेय का भुगतान नियमित व बैंक खाते मेें हो,काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने पर सख्त कानूनी कायवाई हो,मानेदय 10000/-दस हजार रूपये प्रतिमाह नियमित किया जाय सरकार इनकी नौकरी 60 साल उम्र तक पक्की करे,समूह सखियों का कार्यकाल 3 साल पूरा होने पर इनको स्टाप के रूप में पदोन्नति मिले,यात्रा भत्ता कम से कम 10 रू0 प्रति कि0मी0 दिया जाए, समूह सखियो को समाजिक सुरक्षा का लाभ तथा मातृत्व अवकाश 2 लाख का मेडिकल क्लेम एंव 5 लाख का देथ क्लेम मिले। ज्ञापन देने वाले में समूह सखियों के जिलाध्यक्ष मन्जू, रेखा कोषाध्यक्ष इन्दासनी देवी, नीतू, गुड्डी, नीमता, आरती, नीतू, किरन देवी, पूनम चौहान, रीना, किरन, निर्मला, गुड्डी, शशीकला, शीला उषा, फूलमती, नीलम, सविता, पूनम हूस्नतारा, रेनू देवी, सुनीता, किरन, चन्द्रकला, सोनी आदि रही।
Tags: Azamgarh
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:33:35
मुंबई। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। मुंबई...
टिप्पणियां