आधी रात में लगी आग, किराना गोदाम का सारा सामान जलकर राख, पन्द्रह लाख से अधिक का नुकसान

वजीरगंज(गया)  । क्षेत्र क़े पूरा रोड स्थित अजय साव के किराना दुकान में बीती रात्रि करीब बारह बजे अचानक आग लग गई, जिससे किराना गोदाम का सारा सामान सहित ढ़ाई लाख रूपये भी जलकर राख हो गया. घर के उपर कमरे के सोये हुए लोगों को किसी प्रकार छत के सहारे सिढ़ी लगाकर निचे उतारा गया और उनकी जान बचाई जा सकी।इस दरम्यान स्थानीय थाना से मिनी दमकल पहुंचा, लेकिन आग इतनी भयावह था क़ि वह उसपर काबु नहीं पा सकी।कुछ समय बाद गया से अग्निशामक दल ने आकर आग पर काबु पाया तथा उसे फैलने से रोका जा सका।पीड़ित अजय साव ने बताया कि रात को दो बजे अचानक आंख खुली तो देखा कि कमरे में काफी धुआं भरा हुआ है, जल्दी-जल्दी पत्नी व बच्ची को उठाया।निचे आने लगा तो आग की लपटें उठते देख रूह कांप गई।हमने कई लोगों को फोन किया एवं शोर मचाया. पड़ोसियों ने किसी प्रकार सिढ़ी लगाकर हमें छत के निचे उतारा।घर के निचे किराना का होलसेल दुकान है, जिसका अधिकांश सामान घर के गोदाम में रखा हुआ था और खरीदारी के लिये जमा कर रखा गया ढाई लाख रूपया नकद भी आग की चपेट में आकर जल गया।कुछ सामान को बचाया गया, लेकिन वह पानी से बर्बाद हो गया।इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर अगजनी से हुए 15 लाख से अधिक का नुकसान से अवगत कराया है।अहले सुबह वार्ड पार्षद 5 के प्रतिनिधि पिंकू कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली।एवं संबंधित पदाधिकारी से उचित मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News