अमर गांधी पुस्तकालय बालिका इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन

कक्षा 12 वीं की छात्राओं द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

अमर गांधी पुस्तकालय बालिका इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन

जलालपुर ,अंबेडकर नगर। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अमर गांधी पुस्तकालय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर मे कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने ज्ञान  की देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक का कॉलेज की प्रबंधक दुर्गावती पांडे द्वारा  बूकें व शाल  देकर व विशिष्ट अतिथि सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार की प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी को शाल  देकर सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्रधानाचार्य, अध्यापक व  अध्यापिकाओं द्वारा  माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात वैष्णवी सोनी निर्मल द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कुमारी तहसीन फातिमा द्वारा भाषण दिव्या सृष्टि अंशिका विंसी द्वारा देश रंगीला रंगीला व अन्य छात्राओं द्वारा मां बाप बड़े अनमोल गीत विदाई गीत होली खेल रहे बांके बिहारी पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कक्षा 12 वीं की छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो बच्चे शिक्षक को सम्मान दिए हैं वह हमेशा आगे ही बढ़ते हैं ।वह कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं वहां  विद्यालय का नाम रोशन करें। आगामी 22 फरवरी को आपकी परीक्षा शुरू हो रही है  ऐसे में आप लिखने का अभ्यास निरंतर करते रहिए ।
 
आप 100% रिजल्ट लाएं फिर हम आपका स्वागत करते हैं। वह बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए और  कहा कि हमने ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा।अमर गांधी पुस्तकालय बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंधक दुर्गावती पांडे ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे कठिन परिश्रम करके परीक्षा दें। जिससे आप परीक्षा में अच्छे मार्क से उत्तीर्ण हो।  आप का भविष्य उज्जवल हो  साथ-साथ अपने मां-बाप और इस कॉलेज का नाम रोशन करें।कार्यक्रम का कुशल संचालन विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस दौरान डीसी जितेंद्र पांडे राजेंद्र जायसवाल, अध्यापक अरुण द्विवेदी, रणविजय सिंह ,जियालाल विश्वकर्मा, भूपेश मिश्रा ,अवनीश यादव ,अध्यापिका सुधा तिवारी, शिप्रा गुप्ता, कादंबरी मिश्रा, कनक लता मिश्रा, रूमाना फातिमा, आकांक्षा चौरसिया, आरफा जैनब ,सुषमा मिश्रा व कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश