कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
On
सलोन/रायबरेली। क्षेत्र के मटका में स्थित निमिषा कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनेजर विवेक शुक्ला, नीलू शुक्ला तथा प्रिंसिपल रीना मिश्रा, ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष पुष्प माला चढ़ा कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय के छात्र शिवांशु जायसवाल,सुचि सिंह, अदिति सिंह ने मैनेजर विवेक शुक्ला, प्रिंसिपल रीना मिश्रा तथा नीलू शुक्ला को बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके बाद कक्षा 11 के छात्र और छात्राओं ने अपने सीनियर का विदाई समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया। कक्षा 12 के छात्रों ने अपना अनुभव अपने जूनियर को बताया और कहा कि स्कूल में सभी को अपने गुरुओं का आदर, सम्मान करना चाहिए।
उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि गुरु आपको हमेशा सही दिशा में आगे ले जाते है। कार्यक्रम में खुशी मौर्य मिस रेगुलर क्लास का अवॉर्ड , चांदनी गुप्ता मिस निमिषा का अवॉर्ड, उदय भास्कर बायोलॉजी के छात्र को मिस्टर फेयरवेल अवॉर्ड और आयुषी पाण्डेय को बायोलॉजी मिस फेयरवेल अवॉर्ड विनर घोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि सभी अध्यापकों ने माता पिता की तरह व्यवहार किया। हम अग्रिम बोर्ड परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टिप्स देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं देते हैं। कार्यक्रम का संचालन आयुषी मौर्य तथा नैंसी पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:37:59
मुंबई । भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे।...
टिप्पणियां