फिर से दिखेगी Amitabh Bachchan और रेखा की 'सिलसिला'
By Tarunmitra
On
मुंबई। फ्रेश फिल्म और रीमेक के बाद बॉलीवुड में अब री-रिलीज का दौर चल रहा है। अब इस कड़ी में एक और आईकॉनिक फिल्म शामिल हो गई है। इस फिल्म का नाम है सिलसिला है जिसमें जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रेखा ने काम किया था।
सिलसिला को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। वहीं फिल्मफेयर की खबर की मानें तो सिलसिला को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं आई है।
कब री रिलीज होगी फिल्म?
फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यूज शेयर की। इस पोस्ट में ये जानकारी दी गई कि फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। एक तरफ जहां रेखा और जया बच्चन के रोल को फिल्म में आईकॉनिक माना गया वहीं ऑडियंस को इसकी जानकारी ही नहीं है कि फिल्म के लिए परवीन बॉबी का नाम सबसे पहले सामने आया था।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था कि इस फिल्म की कास्ट के लिए पहले परवीन बॉबी का नाम आ रहा था लेकिन कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।
चार दशक से चल रहा है सिलसिला का जादू
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म सिलसिला को इसके भूल ना पाने वाले संगीत,संवाद और बेहतरीन डायलॉग्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में दिखाया गया लव ट्रॉयंगल लोगों को खूब पसंद आया था। अब री रीलीज की इस खुशखबरी के बाद से ऑडियंस और फैंस को इस मास्टरपीस को एक बार दोबारा स्क्रीन पर देखना का मौका मिलेगा।
किस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन?
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही वो कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में भी अभिनय करते नजर आएंगे। वहीं जया बच्चन‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट 2.5 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 1.25 करोड़ रुपये की कमाई ही
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 May 2025 11:01:12
श्रीनगर । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) शनिवार को मध्य और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।...
टिप्पणियां