इक्यासी शिकायत कर्ताओं ने दर्ज कराई अपनी शिकायते , बारह का हो मात्र समाधान
On
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर तहसील में शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया तहसीलदार सरोजनीनगर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से करीब चौरासी फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।जिसमे मात्र बारह शिकायत कर्ताओं की शिकायतो का निस्तारण किया गया।इस शिकायतो में निस्तारित की गई शिकायतो में राजस्व विभाग की बारह शिकायते थी ।जिसका मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को आयोजित किए गए तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से करीब चौरासी फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।
दर्ज कराई गई शिकायतो में पुलिस विभाग की तेरह शिकायते ,राजस्व विभाग की इकतालीस ,विकास कार्यों से संबंधित दो के अलावा शिक्षा ,स्वास्थ्य एवम समाज कल्याण विभाग की शिकायते शून्य रही ।इसके पश्चात अन्य पच्चीस सहित कुल चौरासी फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज करवाई।जिसमे बारह शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया।जिसमे बारह शिकायते राजस्व विभाग से संबंधित थी ।जिनका समाधान किया गया।शेष उन्हत्तर शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए प्रेषित कर दी गई।
उधर इसी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तिरवा में संचालित मुर्गी अंडा फैक्ट्री से उत्पन्न संक्रमित मक्खियों द्वारा फैल रही संक्रामक बीमारियों से संबंधित ग्रामीणों ने किसान यूनियन के बैनर तले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में हस्ताक्षायुक्त शिकायती पत्र तहसील दिवस प्रभारी को दिया है।जिसमे लिखा गया है की गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय एवम आंगन बाड़ी केंद्र के पास अवैध तरीके से मुर्गी अंडा फैक्ट्री चल रही है ।जिसका न तो कोई नाम है और न ही कोई पंजीकरण है ।सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत के गाटा संख्या सात सौ सत्तावन जो थाना बंथरा और तहसील सरोजनीनगर में लगता है ।यह अब्दुल सत्तार पुत्र अमानत अली निवासी जाहिदा बाद गार्डन हाउस के पास गोरखपुर ,जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा है ।

Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 11:13:47
नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर आम आदमी...
टिप्पणियां