इक्यासी शिकायत कर्ताओं ने दर्ज कराई अपनी शिकायते , बारह का हो मात्र समाधान 

इक्यासी शिकायत कर्ताओं ने दर्ज कराई अपनी शिकायते , बारह का हो मात्र समाधान 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर तहसील में शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया तहसीलदार सरोजनीनगर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से करीब चौरासी फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।जिसमे मात्र बारह शिकायत कर्ताओं की शिकायतो का निस्तारण किया गया।इस शिकायतो में निस्तारित की गई शिकायतो में राजस्व विभाग की बारह शिकायते थी ।जिसका मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को आयोजित किए गए तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से करीब चौरासी फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।
 
दर्ज कराई गई शिकायतो में पुलिस विभाग की तेरह शिकायते ,राजस्व विभाग की इकतालीस ,विकास कार्यों से संबंधित दो के अलावा शिक्षा ,स्वास्थ्य एवम समाज कल्याण विभाग की शिकायते शून्य रही ।इसके पश्चात अन्य पच्चीस सहित कुल चौरासी फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज करवाई।जिसमे बारह शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया।जिसमे बारह शिकायते राजस्व विभाग से संबंधित थी ।जिनका समाधान किया गया।शेष उन्हत्तर शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए प्रेषित कर दी गई।
 
उधर इसी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तिरवा में संचालित मुर्गी अंडा फैक्ट्री से उत्पन्न संक्रमित मक्खियों द्वारा फैल रही संक्रामक बीमारियों से संबंधित ग्रामीणों ने  किसान यूनियन के बैनर तले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में हस्ताक्षायुक्त  शिकायती पत्र तहसील दिवस प्रभारी को दिया है।जिसमे लिखा गया है की गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय एवम आंगन बाड़ी केंद्र के पास अवैध तरीके से मुर्गी अंडा फैक्ट्री चल रही है ।जिसका न तो कोई नाम है और न ही कोई पंजीकरण है ।सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत के गाटा संख्या सात सौ सत्तावन जो थाना बंथरा और तहसील सरोजनीनगर में लगता है ।यह अब्दुल सत्तार पुत्र अमानत अली निवासी जाहिदा बाद गार्डन हाउस के पास गोरखपुर ,जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा है ।
 
IMG-20231118-WA0016आरोप है की करीब चार माह से मक्खियों की अत्यधिक बढ़ोत्तरी के चलते संक्रामक बीमारियों का संक्रमण बढ़ रहा है।जिससे गांव के छोटे बड़े एवम बूढ़े लोग बीमार पड़ रहे है ।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीस जुलाई को थाना बंथरा में दिया था ।जिस पर कोई कार्य वाई नहीं की गई ।समाधान न होने पर इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को भी  दिया ।लेकिन कोई निराकरण नहीं किया जा सका।इस मामले को लेकर शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और इसका एक लिखित ज्ञापन तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी दिया ।जिसका अधिकारियो ने समस्या के निराकरण के लिए आश्वासन दिया है।
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख
नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर आम आदमी...
अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद
महाशिवरात्रि को महाकुम्भ का आखिरी स्नान
इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन आज, 17 लाख नवसाक्षर होंगे परीक्षा में शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख