आरओ, एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी
By Tarunmitra
On
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ, एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल बुधवार देर शाम जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरओ, एआरओ की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को एक ही पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराई जाएगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। वहीं प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने परीक्षा एक दिन एक पाली में होना छात्रों की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित परीक्षा पेपर आउट के बाद निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को दो से अधिक पाली में कराने की तैयारी की थी।
11 नवंबर 2024 से आयोग के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्रों के संघर्ष और सरकार के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा के आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। हालांकि कमेटी की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है,लेकिन समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा- 2023 एक पाली एक दिन में कराने के आयोग के फैसले से छात्र उत्साहित हैं। प्रतियोगी छात्रों ने उम्मीद जताई है कि यह परीक्षा पूरी तरह से शुचिता पूर्ण, पारदर्शी और नकल विहीन संपन्न होगी।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:43:41
नई दिल्ली। भारत की सेना कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी...
टिप्पणियां