ई-रिक्शा और ऑटो चालक शुल्क वसूली पर भड़के
पालिकाध्यक्षा कार्यालय को घेर कर किया प्रदर्शन
एटा। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने शनिवार को नगर पालिका अध्यक्षा सुधा गुप्ता के कैलाशगंज कार्यालय को घेरकर जमकर हंगा किया। प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा चालकों के कारण कार्यालय परिसर का मुख्य गेट बंद रहा। इससे लोगों को रेशानी हुई।ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने कहा कि उनसे प्रति दिन 30 रुपए और 15 रुपए नगर पालिका द्वारा शुल्क वसूला जा रहा है। यह बहुत ज्यादा है, यह गलत है। उन्होंने मांग की है कि गरीब लोगों ने इतना शुल्क वसूल न किया जाय। उनका यह टैक्स माफ किया जाए। हिन्दू नगर निवासी ऑटो चालक रोहित कुमार ने बताया कि चार पांच लोग शहर के ऑटो अड्डों पर पहंुचे और कहा कि अब सरकारी ठेका शुरू हो गया है, आप लोगों से 30 रुपए प्रति दिन और ई-रिक्शा चालकों से 15 रुपए प्रति दिन लगेंगे। इन लोगों द्वारा उनसे पर्ची देकर रुपए वसूले गए। चालकों ने कहा कि ऐसा पहले नहीं होता है, अब क्यों हो रहा है। यह गरीबों के हित में नही है।
टिप्पणियां