सदगुरु कबीर साहेब आश्रम पर दिव्य सत्संग व चौका आरती का हुआ आयोजन

सदगुरु कबीर साहेब आश्रम पर दिव्य सत्संग व चौका आरती का हुआ आयोजन


फिरोजाबाद,  फतेहाबाद रोड स्थित सदगुरु कबीर साहेब आश्रम पर आयोजित दिव्य सत्संग एवं चौका आरती का आयोजन सम्पन्न हुआ
 कबीर साहेब वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले निर्भीक समाज सुधारक दार्शनिक और संत थे, उन्होंने मानव को जीवन जीने  का सदमार्ग दिखलाया। यह विचार फिरोजाबाद सदर विधायक  मनीष असीजा ने बरी चौराहा फतेहाबाद रोड स्थित सदगुरु कबीर साहेब आश्रम पर आयोजित दिव्य सत्संग एवं भंडारे के दौरान व्यक्त किये। 
इस मौके पर उन्होंने आश्रम के विकास के लिए शीघ्र ही वहां कच्चे फर्श पर इंटरलॉकिंग कार्य कराने और भविष्य में भी आश्रम के विकास में योगदान देने की घोषणा की।     
इसके साथ ही कबीरपंथी परंपरा के अनुसार  चौका आरती एवं सत्संग,भजन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महंत चूड़ामणि साहब ने दूर दराज से पधारे कबीरपंथी भक्तजनों से सदगुरु कबीर साहब के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत सम्राट सदगुरु कबीर साहब के विचारों के आधार पर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती हैं। 
इस अवसर डॉ हरिशंकर दीवान साहब फैजी साहब की भजन मंडली ने प्रेरणादायक भजनों की उत्कृष्टि प्रस्तुति दी। 
इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा,वरिष्ठ भाजपा नेता भगवानदास शंखवार,महानगर महामंत्री केशव सिंह गुर्जर फौजी,भारत सिंह वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार राजपूत आदि को आश्रम के महंत द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया, सत्संग के दौरान मुनींद्र साहेब,शांति माता साहेब आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां