जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत-जवई पड़री में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में लिया हिस्सा
गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी । जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने ग्राम पंचायत-जवई पड़री में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों यथा-बेसिक शिक्षा, कृषि, दिव्यागजन सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य आदि विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को पात्र लाभार्थियां का पंजीकरण कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दियें। उन्हांने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया तथा गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा उपस्थित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेषकर वंचित लोगों को जागरूक करना, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना है। उन्हांने ग्रामवासियों से कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल के माध्यम से योजनाआें की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों तथा किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड एवं आवास आदि के लिए आवेदन/पंजीकरण करा लें, जिससे पात्रता की स्थिति में लाभान्वित किया जा सकें। उन्हांने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं है, योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू भोला यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा डी0सी0 मनरेगा मनोज वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम सुखराज बन्धु, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राकेश वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:33:35
मुंबई। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। मुंबई...
टिप्पणियां