बीएनटी लाइव के नौवें स्थापना दिवस पर पत्रकारिता के दशा दिशा पर विमर्श

सम्मानित हुई विभूतियांः पत्रकारों को जन सरोकारों से जुड़ना होगा- दिनेश सांकृत्यायन

बीएनटी लाइव के नौवें स्थापना दिवस पर पत्रकारिता के दशा दिशा पर विमर्श

बस्ती - जन सरोकारों से ही पत्रकारिता सबल होगी। समाज की  जिम्मेदारी है कि पत्रकारिता की मजबूती के लिये योगदान दें जिससे पत्रकारिता की धार और धारा सबल हो। पत्रकार ही हमें बताते हैं कि देश समाज में क्या हो रहा है और क्या होना चाहिये। यह विचार वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सांकृत्यायन ने व्यक्त किया। वे शुक्रवार  को प्रेस क्लब सभागार में बीएनटी लाइव के नौवें स्थापना दिवस पर आयोजित  ‘डिजिटल युग में पत्रकारिता की दशा-दिशा’ संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अनेक साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों को उनके योगदान के लिये बीएनटी लाइव के सम्पादक राजेश पाण्डेय के संयोजन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार त्रिभुवन प्रसाद मिश्र एवं संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया।
‘डिजिटल युग में पत्रकारिता की दशा-दिशा’ संगोष्ठी में वी.के. वर्मा  ने कहा कि समय के साथ माध्यम बदलंेंगे किन्तु हमें जन सरोकारों से जुड़े रहना होगा।  पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को जन सरोकारों से जुड़ना होगा। उन्हें और अधिक पारदर्शी होना होगा, समाचारों के त्वरित प्रेषण में सावधानी आवश्यक है। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खान ने कहा कि पत्रकारिता त्याग का क्षेत्र है। उन्होने कहा कि बिना सहयोग के पत्रकारिता संभव नहीं है।  समाजसेवी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने भारतीय पत्रकारिता को विश्व व्यापी बना दिया है ऐसे में समाचारों के प्रेषण का स्तर बेहतर बनाना होगा।  वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने विस्तार के साथ पत्रकारिता के  विविध रूपों पर चर्चा करते हुये कहा कि अभिव्यक्ति का माध्यम चाहे जो हो हमें विश्वसनीयता बनाये रखना होगा। संगोष्ठी को त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार श्रीवास्तव, आदि ने सम्बोधित किया। 
इस अवसर पर जगदीश्वर प्रसाद ‘ओम जी’ अंकुर वर्मा,  डा. वी.के. वर्मा,  रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ दिनेश सांकृत्यान, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, बसंत चौधरी, डा. दीनानाथ पटेल, राना दिनेश प्रताप सिंह, अरविन्द पाल, महेन्द्र तिवारी, रियाज अहमद,  अशोक श्रीवास्तव, रामसजन यादव,  अनुराग श्रीवास्तव, एस.पी. श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, जीशान हैदर रिजवी,  रीता पाण्डेय, संध्या दीक्षित, नीलम श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, एल.के. पाण्डेय, मो. आरिफ, ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र, राकेश चतुर्वेदी, संजीव पाण्डेय, शानू एन्टोनी, दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, जे.पी. तिवारी, सन्तोष सिंह, महेन्द्र श्रीवास्तव, राघवेन्द्र मिश्र, अभय पाण्डेय, मुस्लिमा खातून, अरूण कुमार, वशिष्ठ पाण्डेय, शकील खान, वकील सिद्दीकी, अखिलेश यादव, तबरेज आलम, मनीष मिश्रा,  विजय चौधरी, वृजेश पाण्डेय, उमंग प्रताप सिंह, लवकुश सिंह ,  अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, राजेश चित्रगुप्त, राम बाबू श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, मनीष कुमार, रामप्रीत वरूण, ओंकार चर्तुवेदी, कपीश मिश्र, गौहर अली, सरदार गुरमीत सिंह, मुकेश चौधरी, आदि को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन सम्पादक राजेश पाण्डेय ने किया, कहा कि जन सरोकारों पर केन्द्रित पत्रकारिता उनका लक्ष्य है। कार्यक्रम में डा. सत्यव्रत,  आलोक श्रीवास्तव, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, अरूणेश श्रीवास्तव के साथ ही अनेक समाजसेवी, पत्रकारगण  उपस्थित रहे।13

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे
संत कबीर नगर ,09 जुलाई 2025, खलीलाबाद  संत कबीर नगर *  खलीलाबाद इकाई के महामंत्री कामरेड नीरज यादव ने सभा...
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री
चोरी के आभूषण,मोटरसाइकिल व नगदी के साथ 4 गिरफ्तार
पेड़-पौधे प्राणदायिनी आक्सीजन गैस के जनक होते हैं - डॉ बलराम चौरसिया
पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल में खुला कपड़ा बैंक, शिविर में मरीजों का इलाज, रोपे गये पौध
संकल्पों के साथ मनाया गया श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश में हर 1271 फिट पर सरकार ने लागा दिया पेड़!