श्री अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परिवार सहित मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम
जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ
श्रावस्ती, 29 अक्टूबर, (तरुणमित्र) दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद के अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, में दीपोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें 2100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, राजा भिनगा अलक्षेन्द्र कांत सिंह, विधायक भिनगा प्रतिनिधि अरमान वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा इरफान अहमद, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व उनकी पत्नी ने गजानन एवं भगवान धनवंतरि को पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान श्री अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के छात्राओं द्वारा गणपति एवं सरस्वती वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात् दीपोत्सव समारोह के अवसर पर वृहद आतिशबाजी एवं फुलझड़ी जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का प्रस्तुतीकरण लखनऊ से प्रतिभाग कर रहे चन्दन व अर्जुन मिश्रा की टीम द्वारा किया गया। जिसमे विभिन्न भक्ति गीतों "आरी कोई काजल लाओ री, हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह, दमादम मस्त कलंदर " आदि भजन व सूफी गीतों से लोगो का मन मोह लिया। जिसकी वहां पर उपस्थित लोगो ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अयोध्या के तर्ज पर ही जनपद में भी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 2100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे भगवान श्रीराम के समय की पवित्रता और आध्यात्मिकता का अनुभव कराया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला सहित जनपद के समस्त जनप्रतिनिधिगण के साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियां