जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
On
जमीन से जुड़े विवादों का पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर किया जाए निस्तारण -जिलाधिकारी
बलरामपुर - जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस की शिकायतो एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा की तहसीलों में जमीन के विवाद को अति सक्रियता के साथ निस्तारित किया जाए। कई बार छोटे-छोटे जमीनी विवाद लॉ एंड ऑर्डर में बड़े इश्यू बन जाते है, इसलिए अति सक्रियता के साथ सभी विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगो एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानों का तहसील के साथ बेहतर समन्वय हो।
कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए जमीनी विवाद आदि का निस्तारण करें।शिकायतों के निस्तारण के लिए शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:27:01
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां