वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य से खूब लूटी वाहवाही

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य से खूब लूटी वाहवाही

सुल्तानपुर- विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के डांस, गीत, नाट्य मंचन पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉस कन्वेंट स्कूल पारा गनापुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,संघ के जिला संचालक डॉ अवधेश त्रिपाठी व रिग्जिन श्रीवास्तव संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने काला चश्मा,रैम्प-वाक,स्कूल थीम डांस,हिंदी रेट्रो ओल्ड सांग,उत्तर प्रदेश फोक
 
डांस,कश्मीरी डांस,आर्मी डांस,बीडर काल्चर रैम्प वाक तथा शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे गीत पर राहत, रुतबा आलम,अंबिका व नैतिका ने नृत्य कर खूब तालियां बटोरी।अनिका,आयशा,इहान व अनाविया ने मनमोहक नृत्य किया।लारेब,प्रगति,अक्षांश,अक षत,नूरमाही,मयूक,आयुशी, रंजन,शुभसिंह,इसानसिह व आफिया खान ने फिल्मी गीत पर नृत्य किया।घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम... गीत पर अरबिया,अंशिका,विशाख,अनामसो,अनुष्का,दिव्या,मानसी अंशुल,शिवा,आयुष,आदर्,आरोही,पियूष व आलोक ने नाटक पेशकर लोगों को खूब हंसाया।
 
प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना।आचार्य सूर्यभान पांडे,चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश यादव,प्रधान बलवंत सिंह,प्रधान कमाल खान,डॉ जहीर अहमद,विनोद त्रिपाठी,सत्येंद्र बहादुर सिंह,दिनेश,आशीष श्रीवास्तव,उमेश सिंह,अशोक मिश्र,अरबिंद पांडेय,लवकुश,राकेश,शुभम,संजीव मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव,ज्योति दूबे,प्रांजलि पाठक,विकास शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां