बदौसा ने परसौंजा को 54 रन से हराया
पुरस्कार देते अतिथि।
चित्रकूट। सदर ब्लॉक के पुरवा तरौहां में मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच परसौंजा व बदौसा टीम व दूसरा मैच सूरजकुंड व दादा इलेवन कर्वी के बीच हुआ।
शनिवार को सूरजकुंड स्पोर्टिंग क्लब को हराकर दादा इलेवन कर्वी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दादा इलेवन कर्वी के फिरोज खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। दूसरा मैच बदौसा व परसौंजा के बीच हुआ। मैच की शुरुवात पीडी यादव प्रबंधक रघुबीर होटल ने खिलाड़ियो से परिचय लेकर कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुये बदौसा टीम ने 15 ओवर में 135 रन बनाये। बदौसा के राजबहादुर ने 56, बादल ने 23 रन बनाये।
परसौंजा के शिवेंद्र ने चार व रोहित ने तीन विकेट लिये। लक्ष्य पाने को परसौंजा टीम ने 81 रन बनाकर आल आउट हुई। मुकाबला 54 रन से हार गई। बदौसा के 56 रन व एक विकेट लेने वाले खिलाड़ी राजबहादुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र मिश्र, मेराज सिद्दीकी, पीडी यादव ने दिया। अंपायर रोहित यादव, अनिल यादव रहे। कॉमेंटेटर इब्रान खान, मनीष, पुनीत त्रिवेदी, रमेश मिश्र रहे। स्कोरर रामकुमार, मनीष कुमार रहे। अस्मित, आदित्य कुमार, शिवम निषाद, विश्वनाथ मिश्रा, ओमशंकर, अजय यादव, गौरव मिश्रा, शरीफ खान, गोपाल मिश्रा, ललित त्रिपाठी, हिमांशु त्रिवेदी, अंकुर त्रिवेदी, कल्लू वर्मा आदि ने सहयोग किया।
टिप्पणियां