31 को महाअभियान बनेगा ‘हर सफर में सड़क सुरक्षा’

सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान मुख्य सचिव का खास निर्देश

31 को महाअभियान बनेगा ‘हर सफर में सड़क सुरक्षा’

लखनऊ। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं और इसके चलते होने वाली असामयिक मौतों के आंकड़े को यथासंभव कम करने के लिये अब प्रदेश सरकार साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को एक खास सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ने जा रही है। इसके जरिये प्रदेश के मंडलायुक्त कार्यालयों और जिलाधिकारी कार्यालयों के जरिये सभी नागरिकजनों के मोबाइल व्हाट्स एप स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर हर सफर में सड़क सुरक्षा का संदेश दिखेगा।

इस बाबत मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। वैसे भी गत 15 दिसंबर से आगामी 31 दिसंबर 2023 के बीच परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों और क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के मकसद से तमाम तरह के जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे हैं।

वहीं इस बारे में आगे अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर यह हर सफर में सड़क सुरक्षा एक तरह से बहुत ही प्रमुखता के साथ पूर्व की भांति हर घर तिरंगा अभियान के तर्ज पर वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि उक्त अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर अन्य विभागों की समितियों, स्टेक होल्डर, एनजीओ, बस, ट्रक, टैम्पो, यूनियन, छात्र-छात्राओं, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अलावा मीडिया माध्यमों के जरिये हर व्यक्ति व्हाट्स एप सहित सोशल मीडिया एकाउंट पर स्टेटस अनिवार्य रूप से लगाया जाना है। 

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल