भाकियू ने वापस कराया खाद का अधिक मूल्य किसान हित सर्वाेपरि: कमांडो ओपी सिंह

भाकियू ने वापस कराया खाद का अधिक मूल्य किसान हित सर्वाेपरि: कमांडो ओपी सिंह

अलीगढ़ /खैर। खाद विक्रेता द्वारा किसान से खाद की अधिक कीमत लिए जाने पर भाकियू  के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अधिक ली गई कीमत वापस करा दी है।
   बता दें कि महगौरा में एक दुकानदार ने भाकियू कार्यकर्ता से खाद की अधिक कीमत ले ली थी। गांव में हुई बैठक में पीडित किसान ने भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह से शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लिए जाने के बाद भाकियू ने हस्तक्षेप किया। भाकियू पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच खाद का रेट लिया तथा अधिक कीमत लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। दुकानदार ने भूलवश अधिक कीमत लिए जाने पर रूपया वापस कर दिए। पूर्व जिलाध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह ने कहा कि संगठन किसानों की समस्या के समाधान के लिए कटिवद्य है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी या अन्य किसानों का शोषण करेगा तो संगठन पीडित किसान की हर सम्भव मदद करेगा। 
    इस मौके पर तहसील अध्यक्ष भोला ठाकुर, विनीत श्योंरान, सुनील शर्मा, काशी तोमर, रोबिन चौधरी, नीटू प्रधान, बबलू अली,  महावीर, राजेश, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां