योगी बाबा मेरी मदद करें, मैं कभी बदमाशी नही करुंगा, तख्ती पर लिखकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर 

योगी बाबा मेरी मदद करें, मैं कभी बदमाशी नही करुंगा, तख्ती पर लिखकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर 

 

बिसौली। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मानपुर में झगड़े के दौरान फायरिंग करने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुनेश की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया।

मंगलवार की रात मानपुर गांव में हरद्वारीलाल व लटूरी पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट व पथराव हुआ था। घटना के दौरान एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस मुन्ना को तलाश कर रही थीं। पुलिस की कार्रवाई से भयभीत मुन्ना सेठी गुरुवार को गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया है।

Tags:

About The Author