आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना का लाभ उठाएं
30 दिसंबर को आईटीआई मैदान में लग रहा अप्रेंटिसशिप मेला
अलीगढ़ । एक वर्षीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिले के किसी भी औद्योगिक अधिष्ठान में पूरा करते हुए अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई राजेश गौतम ने बताया कि आईटीआई पास करने वाले युवक युवतियों भारत सरकार की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर आवेदन कर समस्त अभिलेखों की छायाप्रति के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ के अप्रेंटिस अनुभाग में जमा कर 30 दिसंबर को आईटीआई परिसर में होने वाले अप्रेंटिस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
इसके साथ ही सभी निजी एवं सरकारी आईटीआई प्रधानाचार्य भी आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पंजीकरण भी करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि औद्योगिक अधिष्ठान प्रति शिशुक्ष की दर से मुख्यमंत्री शिशुक्ष प्रोत्साहन धनराशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह एक वर्ष का कार्यक्रम है जो तकनीकी दृष्टि से शिक्षित युवाओं को उस व्यवहारिक ज्ञान और ऐसे कौशलों से परिपूर्ण करती है, जिनकी उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यकता पड़ती है।