सर्वहारा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए कांशीराम की टीम का तीसरे दिन भी धरना जारी

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।

सर्वहारा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए कांशीराम की टीम का तीसरे दिन भी धरना जारी

सर्व समाज के लिए समर्पित कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने के लिए कांशीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाॅबी अन्ना ने मोर्चा खोल दिया है है कि जब प्रधानमंत्री सरकारी, मुख्यमंत्री सरकारी, सांसद सरकारी, विधायक सरकारी, डीएम सरकारी, एस एस पी सरकारी और तमाम डिपार्टमेंट सरकारी तो फिर संविदा कर्मियों को वह सुविधाएं क्यों नहीं, आमजन नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है फिर भी भारत सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती,आखिर ऐसा क्यों और किसलिए।

बाॅबी अन्ना ने कहा कि जब तक धरना जारी रहेगा जब तक की हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस धरने का मतलब आमजन के लिए आवाज को बुलंद करना और उन्हें उनका हक मिले इसलिए किया गया है, उन्होंने कहा कि राजनीति की रोटियाँ सेंकने के लिए नहीं, बाॅबी अन्ना ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा, या फिर विपक्ष में बैठी सभी पार्टियों के नेताओं ने सिर्फ वोट लेने की घुट्टी पिलाकर अपना उल्लू सीधा किया और जनता को निराशा हाथ लगी, उन्होंने कहा कि क्या इन पार्टियों ने कभी रोड पर आकर इन मुद्दों को उठाया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां