भाई बहन का रिश्ता हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:आकाश
विधायक ने बहनों को दिया संकट में रक्षा करने का वचन
On
शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू-मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी।
रामपुर:शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू-मुस्लिम बहनों ने एक साथ राखी बांधी।मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया,तो विधायक ने भी बहनों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई।साथ ही संकट के समय बहनों को रक्षा करने का वचन दिया।उन्होंने कहा कि भाई बहन का यह रिश्ता हिंदू-मुस्लिम एकता की सही मिसाल है।
सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व था। लिहाजा,दोपहर डेढ़ बजे भद्राकाल समाप्त होते ही बहनों ने अपने भाईयों को राखियां बांधनी शुरू कर दीं।दोपहर दो बजे शहर की तमाम हिंदू-मुस्लिम बहनें शहर विधायक आकाश सक्सेना के कार्यालय पहुंच गईं और उन्होंने विधायक को एक साथ राखी बांधी।
विधायक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।वहीं,विधायक ने भी अपनी सभी बहनों को मिठाई खिलाई।उन्हें रक्षा करने का वचन दिया।कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई बहन के प्यार का तो प्रतीक है ही,इस दिन भाई के मन में बहन के प्रति समर्पण और संरक्षण का भाव भी जागृत होता है।बहनों को भी राखी बांधने के बाद यह एहसास होता है कि संकट के समय उनका भाई उनकी रक्षा करेगा।उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन कापर्व हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है।इसके बाद विधायक वृद्धाश्रम पहुंचे,जहां उन्होंने सभी महिलाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और सभी बहनों को मिठाई खिलाई।
शाम को ब्रह्म कुमारीज की बहनें विधायक के कार्यालय पर पहुंच गईं।उन्होंने विधायक समेत पूरे स्टॉफ को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया।बहनों ने विधायक को बांधी हाथ से तैयार को हुई बड़ी रखी। रक्षाबंधन का पर्व था,लिहाजा बहनें पिछले 15 दिनों से हाथ से राखी तैयार करने में जुटी हुई थीं।सोमवार को जब बहनें विधायक आकाश सक्सेना के कार्यालय पहुंची,तो उन्होंने बड़ी राखी बांधकर अपने अनंत प्रेम का परिचय दिया।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 May 2025 09:33:15
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आगामी 08 मई तक...
टिप्पणियां