दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने युवती की थी हत्या, गिरफ्तार
By Harshit
On
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के तालाब किनारे 14 जुलाई को एक युवती की लाश मिली थी। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि ग्राम रानीपुर के तालाब किनारे मिले युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने की। इस मामले में और गहनता से जांच की गई तो गांव के युवक सार्थक उर्फ सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती पूछताछ की।
उसने बताया कि 13 जुलाई की रात को वह नशे की हालत घर आ रहा था। तभी उसकी नजर पड़ोसी श्रवण के मकान के सामने युवती पर पड़ी। उसने उसे बहाने से अपने चाचा बसंत की भूसे की कोठरी में ले गया और गलत काम करने लगा। बचने के लिए युवती ने चिल्लाया तो वहां पड़ी ईंट और डंडे से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। शव को तालाब किनारे डाल दिया। वापस घर आकर खून से सना हुआ कपड़ा जला दिया ताकि किसी को उस पर शक न हो। अभियुक्त ने जब अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:31:49
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है,...
टिप्पणियां