राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मज़दूर यूनियन ने वेतन बढ़ोतरी व अन्य समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्षा को सौंपा ज्ञापन
On
रामपुर: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मज़दूर यूनियन ने प्रदेश उपाध्यक्ष धर्म कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में ठेका सफाई कर्मचारियों को शासनादेश अनुसार वेतन बढ़ोतरी व अन्य समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्षा को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में कहा कि ठेका सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर यूनियन कई बार पालिका प्रशासन व पालिका अध्यक्षा को अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी किसी समस्या का समाधान नहीं कराया गया।
कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं में रामपुर की तहसीलो में नगर पालिका व नगर पंचायत में ठेका सफाई कर्मचारियों को मानदेय लगभग 9 हज़ार रुपए प्राप्त कराए जाते हैं,लेकिन रामपुर नगर पालिका परिषद में ठेकेदार द्वारा ठेका सफाई कर्मचारियों को 366 रुपए 54 पैसे के हिसाब से 26 दिन का वेतन 8170 रुपए दिए जाता है जोकि शासनादेश का खुला उल्लंघन है यह सौतेला बर्ताव बंद किया जाए और कर्मचारियों को तहसीलों के बराबर वेतन दिया जाए।
ठेका कर्मचारियों को कौन से शासनादेश द्वारा वेतन दिया जा रहा है व कर्मचारियों की कितनी कटौती की जा रही है इसके बारे में यूनियन को लिखित में अवगत कराया जाए।कई बार लिखित में देने के बावजूद भी ठेका सफाई कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड और पीएफ कार्ड नहीं दिए गए।जल्द से जल्द दिए जाएं।ठेका सफाई कर्मचारियों का बीमा विभाग द्वारा कराया जाए ताकि भविष्य में परिवार को लाभ मिल सके।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्म कुमार वाल्मीकि,अनिल राज जिलाध्यक्ष,जोगिंद्र,रंजीत,मुकेश,सनी,गुड्डू,गोपाल,संजय,विनोद,दीपक राही,मनीष,जोगेश,अंकित,कमल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां