नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को सजा

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को सजा

जयपुर। पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 महानगर प्रथम ने नाबालिग को डरा-धमकाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सोनू उर्फ राजू को बीस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 66 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं अदालत ने पीड़ित परिवार के घर पत्थरबाजी करने वाले अभियुक्त सुरेंद्र को एक साल व अभियुक्त हरकेश को तीन साल की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि अभियुक्त कक्षा 12 में पढने वाली पीडिता के स्कूल के बाहर सामान बेचने का काम करता था। पीडिता के स्कूल आने-जाने के दौरान वह जबरन उससे दोस्ती करने की कोशिश करता था। एक दिन अभियुक्त उसे चाकू दिखाकर सचिवालय नगर के श्मशान घाट ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अभियुक्त ने उसे एक मोबाइल फोन दिया। अभियुक्त ने 3 अप्रैल, 2020 की रात फोन कर पीडिता से घर का गेट खुलवाया और उसके कमरे में पीडिता से दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अभियुक्त कई बार रात को पीडिता के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। एक दिन पीडिता की मां ने उसके पास मोबाइल देख लिया और परिजनों को बताया। इस पर पीडिता के पिता ने उसका बाहर निकलना बंद कर दिया। इसकी जानकारी अभियुक्त को मिलने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीडिता के घर पत्थरबाजी की। इस दौरान अभियुक्त ने पीडिता के अश्लील वीडियो भी उसके पड़ोसी के मोबाइल पर भेज दिए। इस पर पीडिता के पिता ने 19 जुलाई, 2020 को सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया।

Tags:

About The Author

Latest News

पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता
विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता