भाजपा ने जारी की राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की सूची, अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन शामिल
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यमंत्री एल मुरुगन सहित तीन नए उम्मीदवार शामिल हैं।
भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश से डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नरोलिया, बंसी लाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राज्यसभा के लिए ओडिशा से अश्विनी वैष्णव से उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां