सांसद ने नवीन थाना कोतवाली देहात का किया शुभारम्भ
प्रतापगढ़। विक्रमपुर मोड़ (बनवीरकांछ) स्थित नवीन थाना कोतवाली देहात का सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे। नवीन थाना कोतवाली देहात का उपस्थित अतिथियों ने अवलोकन भी किया।
नवीन थाना कोतवाली देहात के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ बदल रहा है प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि का आपस में समन्वय बनाकर अगर कोई विकास और कानून की व्यवस्थाओं पर काम करता है तो जरूर परिवर्तन होता है। उन्होने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की प्रशंसा करते हुये कहा कि जब से पुलिस अधीक्षक ने जनपद का कार्यभाल संभाला है तब से उन्होंने दायित्वों को ईमानदारी से पूरी तरह से निर्वहन कर प्रतापगढ़ की कानून व्यवस्था चाक-चौबन्द किया है।
उन्होने कहा कि विकास की गति केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, प्रतापगढ़ को चारो तरफ से फोर लेन से जोड़ा गया है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी जनसामान्य व अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुये कानून व्यवस्था, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपदवासियों को बधाई देते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में काफी परियोजनायें लायी गयी और उस पर कार्य भी हो रहा है, जनपद में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है।
उन्होने कहा कि पुलिस अधीक्षक जनपद में काफी लोकप्रिय है, इनके द्वारा थाने, पुलिस चौकियॉ बनवायी गयी और सभी थानो का जीर्णोद्धार कराया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नवीन थाना कोतवाली देहात में थाना कोतवाली नगर, अंतू, जेठवारा, लीलापुर, मानधाता, देल्हूपुर से कुल 73 ग्रामों को के थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है, इन गांवों से सम्बन्धित कार्यवाही थाना कोतवाली देहात में सम्पादित की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय ने किया।