प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक संपन्न

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक संपन्न

हाथरस /सिकंदराराऊ। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की एक बैठक नगर के सिकंदराराऊ  पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के  प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा नरेश चतुर्वेदी को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश महासचिव एवं हाथरस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा लाई जा रही नई शिक्षा नीति के चलते 2025 के बाद निजी स्कूलों का संचालन बहुत ही जटिल हो जाएगा। नई मान्यता के लिए भी इतने कड़े प्रावधान किए गए हैं कि कोई भी छोटे स्कूल का संचालक मान्यता के बारे में सोच भी नहीं सकता। नई शिक्षा नीति की तलवार छोटे स्तर पर संचालित हो रहे स्कूलों पर के लिए घातक सिद्ध होगी। अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होना आवश्यक है । संगठन में शक्ति है। संगठन के अभाव में सरकार एवं अधिकारियों द्वारा स्कूल संचालकों का शोषण किया जाता है। एसोसिएशन किसी भी स्कूल संचालक का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी । हर स्तर पर अन्याय एवं उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन द्वारा जो दायित्व सोंपा गया है। उसका  निर्वहन करने का भरसक प्रयास करूंगा। एसोसिएशन के माध्यम से शिक्षण संस्थानों की आवाज को उठाया जाएगा। 

बैठक में  प्रवीण कौशिक, सुनील कुमार, रामसेवक शर्मा, मनमोहन सिंह, मुकेश दीक्षित, राम किशोर यादव, संजीव गौतम, राजू सूफी, सर्वेश यादव, नीरज बघेल ,रवि शर्मा, आरके सिंह जादौन, यशपाल सिंह,  शरद शर्मा, विशाल पचौरी, उत्कर्ष पाठक, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल