श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण होगा अविस्मरणीय : तिलक राज
रांची। विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक हरमू रोड प्रांत कार्यालय में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत कार्याध्यक्ष तिलकराज मंगलम ने की। मौके पर मंगलम ने कहा भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम जन-जन के मन में बसे हुए हैं। विश्व के संपूर्ण हिंदू समाज के लिए भगवान पुरुषोत्तम श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अविस्मरणीय संजोग का क्षण होगा। हिंदू समाज के लिए भारत की संपूर्ण भूधरा अयोध्या एवं प्रत्येक मंदिर श्रीराममंदिर ही होगा। उन्होंने कहा समस्त हिंदू समाज अपनी-अपने निकटतम मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ अपने-अपने घरों में दीपोत्सव के लिए 22 जनवरी के शुभ दिवस की प्रतीक्षा में हैं।
हिंदू समाज मंदिरों में एक साथ 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान कर बनाएंगे विश्व कीर्तिमान: डॉ बिरेन्द्र
विहिप के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा संपूर्ण देश सहित झारखंड में भी श्रीरामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास का वातावरण बना हुआ है। एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच पूजित अक्षत 31 लाख से अधिक परिवार तक पहुंचने के लिए संगठनात्मक दृष्टि से 344 प्रखंड के 4491 पंचायत तक पूजित अक्षत कलश पहुंच चुका है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं के पांच हजार से अधिक टोलियां पूजित अक्षत लेकर परिवार तक पहुंचेंगे। डॉ साहु ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ घड़ी पर 22 जनवरी को झारखंड सहित संसार के समस्त हिंदू समाज मंदिरों में एक साथ धार्मिक अनुष्ठान और दीपोत्सव कर विश्व कीर्तिमान करेंगे।