भाजपा जिला कार्यालय पर पीएमविश्वकर्मा योजना की कार्यशाला का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद, भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अथिति प्रदीप चौहान ने जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षगणो सहित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा, कि पीएम विश्वकर्मा योजना पारम्परिक हुनर को नई पहचान दे रही है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली
सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। पीएम विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों और कारीगरों
को सशक्त कर रही है। शिल्पकारों के हुनर योजना में 18 व्यवसाय के कारीगरों को मिलेगा आईडी कार्ड और पहचान पत्र, साथ ही
15 हजार का टूलकिट, 3 लाख तक बिना गारन्टी के उद्यम ऋण मिलेगा। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि विश्वकर्मा योजना सहित पीएम श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की अन्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना के लिए सक्रिय रहकर कार्य करे, ताकि हर जरूरत मन्द को डबल इंजन सरकार की लोक कल्याणकारी व जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता को मिल सके।
इस अवसर पर रामकैलाश यादव , जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता , शिवमोहन श्रोतीय , पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा , आनन्द अग्रवाल , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा , डॉ एसपी लहरी , हनुमन्त सिंह बघेल , शशिकला यादव , सतीश यादव , केशव फौजी , शैलेंद्र सिंह , सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।