पूजित अक्षत लेकर कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

पूजित अक्षत लेकर कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

संत कबीर नगर ,30 दिसंबर 2023 भगवान श्री राम जन्म भूमि से संबंधित पूजित अक्षत की कलश यात्रा खलीलाबाद  (समय माता नगर ) में बड़ी धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में जनप्रतिनिधि सांसद और विधायकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, इस अवसर पर खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में भारी जनशैलाब के बीच कलश पूजन किया गया । तथा गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि राम हम सभी सनातनियों के प्राण हैं । यह बड़ा अच्छा ही सौभाग्य और संजोग होगा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 22 जनवरी को  अपने टाट से निकल कर ठाठ से अपने घर में विराजमान हो जाएंगे । इस दिन हम सभी लोग अपने घरों को गली मोहल्ले को दीपो से सजाये ।तथा अपनी गली मोहल्ले को अयोध्या जैसा बनाएं ।1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में आपके घर पूजित अक्षत को लेकर राम भक्त जाएंगे और आप को श्री अयोध्या धाम में श्री राम के दर्शन करने की तिथि से अवगत कराएंगे।यह कलश यात्रा जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण से निकल कर बैंक चौराहा ,गोला बाजार, होते हुए समय जी महारानी के रास्ते दुर्गा मंदिर ,बर्दिहिया दुर्गा मंदिर से होते हुए प्रहलाद राय इंटर कॉलेज में समाप्त हुई । यात्रा के समापन पर जिला प्रचारक राजीव नयन ने सर्व जनमानस का आभार व्यक्त किया ।सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि राम हमारे रोम रोम में बसते हैं ।इसलिए हम सभी को इस अवसर का लाभ उठाते हुए राम के इस काज में आगे आना चाहिए ।

       इस कलश यात्रा में उपस्थित की दृष्टिकोण से किन्नर समाज ,जय गुरुदेव के लोग,ब्रह्माकुमारीके लोग,आर्य समाज ,पतंजलि,गायत्री शक्तिपीठ,विश्व हिंदू परिषद,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल तथा पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र के सुपुत्र राजेश प्रकाश मिश्रा राकेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि उर्मिला सुरेंद्रनाथ पाठक विकासखंड खलीलाबाद के प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद व्यापारी संगठन के युवा नेता श्रवण अग्रहरि हिंदू युवा वाहिनी से पूर्व प्रधान पचपोखरी छेदीलाल यादव समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी  के साथ व,विद्या भारती,के अलावा उदासीन मठ सरोली के महंत उमाशंकर दास के साथ-साथ  समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की उपस्थिति रही।
    कार्यक्रम में व्यवस्था के दृष्टिकोण से नगर के अभियान प्रमुख  रणधीर   ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों   ने पूरी रात जाग कर इस यात्रा की तैयारी किया है ।
      

Tags:

About The Author

Latest News

राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल हुए स्टूडेन्ट्स 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा...
सर्व वंचित समाज जोधपुर में बुधवार काे निकालेगा धन्यवाद महारैली
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
जोधपुर शहर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे
'द बकिंघम मर्डर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 7.81 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया