कुशीनगर : ट्रैक्टर ट्राला से पास लेते गहरे गड्ढे में औंधे मुंह पलटी ट्रैक्टर ट्राली
By Pramod
On
कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के जटहां नेबुआ मार्ग के पुलिस चौकी कटाई भरपुरवा के पास मन्छाछापर से दुसाधी पट्टी के बीच कल शुक्रवार को 11 बजे दिन में पड़रही चौक से मन्छाछापर गांव निवासी रघु यादव का पुत्र सीमेंट लेकर आ रहा था कि पडरही के तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राला वाहन को पास देते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क के एक तरफ गहरे गड्ढे में पलट गयी। भगवान का शुक्र है कि चालक व साथ बैठा युवक ट्रैक्टर के झटके से बाहर फेका गए जिसमे युवक को मामूली चोट आई और दोनों बच गए और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली औंधे मुंह गड्ढे में पलट गयी।
Tags: Kushinagar
About The Author
Latest News
तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव ने पकड़ी रफ्तार
12 Sep 2024 19:00:09
लखनऊ बार का चुनाव हुआ सम्पन्न, अध्यक्ष पद के लिये राजेश कुमार शर्मा मैदान में लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन का...