कुशीनगर : ट्रैक्टर ट्राला से पास लेते गहरे गड्ढे में औंधे मुंह पलटी ट्रैक्टर ट्राली

कुशीनगर : ट्रैक्टर ट्राला से पास लेते गहरे गड्ढे में औंधे मुंह पलटी ट्रैक्टर ट्राली

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के जटहां नेबुआ मार्ग के पुलिस चौकी कटाई भरपुरवा के पास मन्छाछापर से दुसाधी पट्टी के बीच कल शुक्रवार को 11 बजे दिन में पड़रही चौक से मन्छाछापर गांव निवासी रघु यादव का पुत्र सीमेंट लेकर आ रहा था कि पडरही के तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राला वाहन को पास देते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क के एक तरफ गहरे गड्ढे में पलट गयी। भगवान का शुक्र है कि चालक व साथ बैठा युवक ट्रैक्टर के झटके से बाहर फेका गए जिसमे युवक को मामूली चोट आई और दोनों बच गए और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली औंधे मुंह गड्ढे में पलट गयी। 

About The Author