संसद में चूक के बाद यूपी विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला

दुरुस्त की जाएगी सुरक्षा।

संसद में चूक के बाद यूपी विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों दिल्ली संसद में सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए विधानसभा में सुरक्षा घेरा बड़ा करने के लिए और सुरक्षा मज़बूत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी बनायीं है जिसमें कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाया जायगा। दिल्ली में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में यूपी विधानसभा के सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ और सतीश महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। विधान भवन की सुरक्षा को और अधिक चाक चौबंद करने के लिए और विधान भवन को अवैध किला बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कोई भी व्यक्ति अवांछित सामग्री लेकर परिसर में प्रवेश न कर सके इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

सांसद रामगोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ. महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. इस  कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के मानक तय करते हुए सुरक्षा पहले की अपेक्षा और चुस्त दुरुस्त की जाएगी. वहीं विधान भवन के अंदर जाने के लिए बनने वाले पास पर भी नियम सख्त हो सकते हैं। 

तो वाहन पास के भी नियम सख्त किए जा सकते हैं. साथ ही सभी प्रवेश द्वारों और गैलरी में भी अत्यधिक सुरक्षा का के उपकरण लगाए जा सकते हैं।अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव, विधानसभा के एसपी, विधान सभा के मार्शल और एसपी आर सदस्य बनाए गए हैं. कमेटी जल्द ही विधानसभा के सुरक्षा को लेकर के अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और इसी के आधार पर विधान भवन में अत्याधुनिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध
जोधपुर । प्रसार भारती द्वारा विकसित ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनमानस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस...
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन
सरायकेला शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार
रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीचारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे ऋषिकेश