संसद में चूक के बाद यूपी विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला

दुरुस्त की जाएगी सुरक्षा।

संसद में चूक के बाद यूपी विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों दिल्ली संसद में सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए विधानसभा में सुरक्षा घेरा बड़ा करने के लिए और सुरक्षा मज़बूत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी बनायीं है जिसमें कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाया जायगा। दिल्ली में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में यूपी विधानसभा के सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ और सतीश महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। विधान भवन की सुरक्षा को और अधिक चाक चौबंद करने के लिए और विधान भवन को अवैध किला बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कोई भी व्यक्ति अवांछित सामग्री लेकर परिसर में प्रवेश न कर सके इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

सांसद रामगोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ. महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. इस  कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के मानक तय करते हुए सुरक्षा पहले की अपेक्षा और चुस्त दुरुस्त की जाएगी. वहीं विधान भवन के अंदर जाने के लिए बनने वाले पास पर भी नियम सख्त हो सकते हैं। 

तो वाहन पास के भी नियम सख्त किए जा सकते हैं. साथ ही सभी प्रवेश द्वारों और गैलरी में भी अत्यधिक सुरक्षा का के उपकरण लगाए जा सकते हैं।अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव, विधानसभा के एसपी, विधान सभा के मार्शल और एसपी आर सदस्य बनाए गए हैं. कमेटी जल्द ही विधानसभा के सुरक्षा को लेकर के अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और इसी के आधार पर विधान भवन में अत्याधुनिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए  शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए 
शुभमन गिल  : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल मिलना...
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म 
 आज का राशिफल 4 जुलाई 2025:इन राशियों की चमकेगी किस्मत