पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल अभियुक्तों सहित कुल 05 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल अभियुक्तों सहित कुल 05 बदमाशों को किया गिरफ्तार

कब्जे से लगभग 40 हजार रुपये नकद, सफेद,पीली धातु की वस्तुएं सहित 02 अदद तमंचा मय 05 अदद जिन्दा,खोखा कारतूस व चोरी करने के उपकरण बरामद

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे बुधवार की रात्रि स्वाट,सर्विलांस,थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सोमैया नगर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में कुछ बदमाशों के छिपे होने व आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई।
 
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल फैक्ट्री के पीछे पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा 02 घायल सहित कुल 05 अभियुक्तों मोतीलाल पुत्र स्व0 राममनोहर निवासी तख्ता बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल), नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल),राजितराम पुत्र परसादी, पेशकार पुत्र मोतीलाल, हरिलाल पुत्र गंगू निवासीगण मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों घायल,गिरफ्तार अभियुक्तों
 
को उपचार हेतु जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया। अन्य फरार एक बदमाश कुशमेश पुत्र सर्वाजीत निवासी तख्ता बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद कारतूस जिन्दा/खोखा, चोरी करने के उपकरण, व नकदी रुपये,09 अदद सिक्के सफेद धातु, 04 अदद गिलास सफेद धातु, 01 एक अदद चम्मच पीली धातु, 04 अदद मोबाइल फोन, तथा 02 आधार कार्ड बरामद किये गये।
 
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध लखनऊ, बहराइच आदि जनपदों में कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है एवं इस गिरोह का सरगना घायल,गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे लाल है। अभियुक्तगण द्वारा आपस में किसी को उसके वास्तविक नाम से न बुलाकर कोड वर्ड में बुलाते एवं बात करते थे। इस गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा ई-रिक्शा आदि के माध्यम से घूम-घूम कर बन्द घरों की रेकी कर पूर्वसुनियोजित तरीके से रात में चोरी/नकबजनी जैसी घटनाएं कारित की जाती है। 
 
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
मुंबई। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। मुंबई...
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
शिमला में 5 मंजिला इमारत ढही, भूस्खलन से राजमार्ग बाधित
आज से लंबी दूरी के यात्री किरायों में बढ़ोत्तरी का ऐलान