दिवंगत शिक्षक की धर्मपत्नी को सौंपा गया 40 लाख का चेक
On
रायबरेली । बैंक ऑफ बड़ोदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राम विनय सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में विकास क्षेत्र रोहनियां के दिवंगत हुए शिक्षक रमाकांत पांडेय की आत्मा की शांति हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गयी ।क्षेत्रीय प्रबंधक राम विनय सिंह ने बताया कि स्व• रमाकांत पांडे का वेतन खाता बैंक ऑफ बड़ोदा में संचालित था इसलिए स्व• रमाकांत पांडेय की धर्मपत्नी मधु पांडेय को बैंक की तरफ से 40 लाख रुपये का चेक सौंपा जा रहा है ।
उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को वेतन खाता होने के लाभ भी गिनाए । जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस नेक कार्य से दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक संबल प्राप्त होगा । उन्होंने आगे कहा कि संगठन के द्वारा अधिक से अधिक शिक्षकों को अपने खातों को वेतन खातों में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला ने भी बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रति आभार और दिवंगत शिक्षक हेतु अपनी संवेदनाएं प्रकट की । इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ• चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय , जिला मंत्री संघर्ष समिति सुधीर सिंह ,जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह, एकाउंटेंट गंगा चरण भारती , ऊंचाहार ब्रांच मैनेजर अंकित अवस्थी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ने दी ।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:20:07
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं...
टिप्पणियां