जलभराव के चलते मकान छोड़कर जाने को मजबूर ग्रामीण
On
शामली - थाना क्षेत्र के नईबस्ती में पानी निकासी प्रभावित होने पर जलभराव से परेशान ग्रामीण अपने मकानों पर ताला लटका कर पलायन को मजबूर हो रहे है। ग्राम प्रधान और खण्ड विकास में शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नही हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष बना हुआ है। खण्ड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांधला देहात नई बस्ती में पिछले लंबे समय से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गली में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।
ली में कई ग्रामीणों के मकानों में जलभराव का पानी घुसने लगा है।जिसे लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ गई है। समस्या के समाधान के लिये ग्रामीण ग्राम प्रधान व खण्ड विकास के चक्कर काट कर थक चुके है, लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नही हो पाया है। जलभराव के चलते जलभराव का जलस्तर बढने से कई ग्रामीणों के मकानों में पानी घुसने से मुसीबत बढ गई है। ग्रामीण अपने खाने का सामान और फर्नीचर आदि को बचाने के लिये मकान को खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने का मन बना रहे है।
रविवार को मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने एक बार फिर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलभराव से मकान और स्वास्थय दोनो को नुकसान पंहुच रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्या के समाधान कराने व कुंभकर्णी नींद सो रहे अधिकारियों की पोल खोलने का निर्णय लिया है।
Tags: Hamirpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:37:59
मुंबई । भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे।...
टिप्पणियां