आशा कर्मियों से इंसेंटिव के बदले रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
मुरादाबाद। जिले में तैनात आशा कर्मियों से इंसेंटिव के बदले रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कुंदरकी ब्लॉक में तैनात संगिनी अपने ब्लॉक की आशा को फोन कर इंसेंटिव के विषय में बात कर रही है। उसका कहना है कि जो 11 हजार रुपये आए हैं, उनमें से 4500 रुपये ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को देने होंगे।
आगे ऑडियो में कहा जा रहा है कि यह राशि संगिनी के जरिये भेजनी होगी और किसी से इस बात की चर्चा करना। जिस आशा से संगिनी फोन पर यह बात कह रही है, उन्होंने बताया कि करीब 250 आशा कर्मी हैं जिनसे रकम मांगी जा रही है। इंसेंटिव पिछले साल आना था किसी कारणवश 2024 में मिला है। इसके बावजूद बदले में रुपये मांगे जा रहे हैं।
वहीं संगिनी का कहना है कि संबंधित आशा कभी फील्ड में काम नहीं करती है। फिर भी उन्हें इंसेंटिव दिलाया गया है। ऊपर भी तो पैसे देने होते हैं। फिलहाल वायरल ऑडियो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह तक पहुंच गया है। सीएमओ ने सोमवार को कहा कि यह मामला अभी तक संज्ञान में नहीं था, इसकी जांच कराई जाएगी।
टिप्पणियां