जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ

जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ सप्ताह में एक दिन जनसहयोग के माध्यम से जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है।

सुलतानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ सप्ताह में एक दिन जनसहयोग के माध्यम से जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है। बृहस्पतिवार की देर शाम जिला अस्पताल में 300 और रेलवे स्टेशन पर 100 लोगों को स्वादिष्ट भोजन की थाल वितरित की गई। भोजन के मेन्यू में दाल, चावल, रोटी और सब्जी को शामिल किया गया था।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार देर शाम जिला चिकित्सालय में निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया। निःशुल्क भोजन वितरण मरीजों और उनके तीमारदारों को थाली देकर किया। यहां पर 300 मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन थाल वितरित की गई। जिला अस्पताल के बाद रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण का सिलसिला शुरू हुआ।

            सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर 100 लाभार्थियों को भोजन की थाल वितरित की गई। जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर कुल 400 जरूरतमंदों की भूख संघ की ओर से मिटाई गई। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने कहा कि सभी के सहयोग से भोजन वितरण का कार्य संपन्न हो रहा है। जैसे-जैसे सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे भोजन की थाल में भी बढ़ोतरी की जाएगी। भोजन वितरण में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानो, सत्य प्रकाश वर्मा, डॉ. शादाब खान, विजय निगम, हसन वारिस बाबा,राज कुमार यादव, संतोष चैरसिया, मुहम्मद मुज्तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर, चुन्ने, भोलू, इस्लाम खान पप्पू, दानिश खान, सुफियान खान, सुल्तान महमूद आतिफ़ खान अफ्तार अहमद जावेद अहमद आदि का सहयोग रहा।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां