अराजकता की भेंट चढ़ा सेल्फी प्वाइंट : हर्ष दुबे
On
फर्रुखाबाद । बस अड्डे स्थित बने सेल्फी प्वाइंट को विगत दिनों से अराजकतत्वों द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर लगे सजावट सामग्री को तोड़ तोड़ कर नष्ट किया जा रहा है ।सेल्फी प्वाइंट किसी भी जनपद , महानगरों आदि की पहेचान को सुशोभित एवम् सुंदर बनाने का काम करता है , जिसे से की बाहर से आए सैलानियों द्वारा यहां चित्रों को कैद करके उसी जनपद का प्रचार प्रसार करता है । परंतु सेल्फी प्वाइंट को साज , सबारना , साफ़ सफाई आदि तो दूर , उसकी संपत्ति को नष्ट करने का कार्य करते है । सेल्फी प्वाइंट पर्यटन विभाग द्वारा , स्थानीय नगर पालिका अनुरूप निर्माण किया गया , जो कि लाखो की लागत से बना हुआ ,
और उसी जनपद की शान को नष्ट किया जा रहा है । ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले रात्रि के समय शराबियों , नशेड़ियों आदि के द्वारा किया जाता है । सेल्फी प्वाइंट को एक सुंदरता का केंद्र न मानकर , वहां पर मादक पदार्थो को इस्तेमाल करने का अड्डा बना दिया गया है। प्रशासनिक तौर पर ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जाए , एवम् वहां पर लगने वाला जमाबड़ा बंद किया जाए , होने वाली पार्टियों को बंद किया जाए । नगर पालिका इकाई वहां पर सुरक्षा के संदर्भ में सीसीटीवी कैमरे लगवाए एवम् देख भाल के लिए दो गार्ड की तैनाती की जाए , जिससे हमारे जनपद की पहेचान को किसी भी प्रकार से नष्ट होने से बचाया जाए ,
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:33:35
मुंबई। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। मुंबई...
टिप्पणियां