जिले में अनेक जगहों पर पार्क और खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ.

जिले में अनेक जगहों पर पार्क और खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ.

गोपालगंज /जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में मनरेगा से पार्क और खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ है. इसमें 17 जगहों पर पार्क बनाया जाना है. जिन में पांच जगहों पर काम शुरू हो चुका है.  मनरेगा से सार्वजनिक हाट का निर्माण भी किया जाना है.  ऐसे में 15 जगहों को चिन्हित किया गया है. इनमें तीन जगहों पर काम शुरू हो चुका है. पंचायत में 18 जगहों पर खेल के  मैदान का निर्माण कराया जाना है. जिनमें पांच जगहों पर काम शुरू हो चुका है.  पचासी सरकारी विद्यालयों में चारदीवारी का कार्य कराया जाना  है जिसमें 23 जगहों पर काम शुरू हो चुका है.  जिले के 1321 गांवों में  140 गांवों से कचरा उठाने का काम भी चल रहा है . जिले में कुल 906 कुआं को चिन्हित किया गया है. जिसका जीर्णोधार करना है. इसमें से 747 कुओं काजीर्णोधार कर दिया गया है और 661 सोखता का निर्माण भी जिले में कराया जा चुका है .  जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई है और उनसे सभी सरकारी विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा अन्य सुविधाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ ही दिनों में सभी विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने को लेकर तेजी से काम किया जाएगा.  विद्यालयों में टेबल, कुर्सी, बेंच या अन्य उपकरण अथवा भवन की कमी संबंधित सभी समस्याओं का निदान जल्द ही कियाजाएगा .उन्होंने सभी ग्राम पंचायत के मुखिया से निवेदन किया है कि वे लोग भी विद्यालय में समय-समय पर जांच पड़ताल करें और शिक्षा गुणवत्ता को लेकर दिशा निर्देश दें . जिला प्रशासन को अवगत कराएं .जिला पदाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की वजह से प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीजों को ओपीडी सेवा मुहैया कराई जा रही है . टेली मेडिसिन के माध्यम से भी पूरे बिहार में एक नंबर पर गोपालगंज जिला लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहा है.  जिले में 2256 नए शिक्षकों ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है और उनका 7 दिसंबर तक तनख्वाह देने  की प्रक्रिया चल रही है.
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में आज शुक्रवार काे संकुलस्तरीय तीन दिवसीय चतुर्थ चरण-हीरक पंख शिविर-2025 का शुभारंभ ध्वजारोहण समारोह...
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग
सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह
सोनीपत: भाजपा मीडिया प्रमुख बने डॉ. राममेहर राठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया
पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव