विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची चकरिया गांव

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची चकरिया गांव

चंदौली। जिले में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के सकलडीहा विकास खण्ड क्षेत्र के चकरिया में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना। जिलाधिकारी को माल्यार्पण के बाद प्राथमिक की बालिकाओं द्वारा स्वगत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में जनपद के विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत चनहटा, विकास खण्ड चकिया के ग्राम पंचायत बलियाकलां, बलियाखुर्द, विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत सकलडीहा, टीमिलपुर व विकास खण्ड नियामताबाद के ग्राम पंचायत नीबुपुर, चांदीतारा को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए।
 
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है। इस  कार्यक्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।आयोजित प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन मानस को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के  वंचित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो।
 
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को भारत को विकसित करने हेतु पंच प्रण की शपत दिलाई तथा उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुवे कहा की आप सभी पात्र लाभार्थी  सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों द्वारा सभी योजनाओं का लाभ उठाए अगर किसी को किसी प्रकार की कठिनाई आती है या कोई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत हो तो हमें अवगत कराएं। इस दौरान 15 नई एंबुलेंस की प्राप्ति को हरी झंडी दिखाया इस मौके पर संबंधित अधिकारी सहित भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सुना।
 
 
Tags: Chandauli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
बेंगलुरु । भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना टखने की चोट के चलते नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो...
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा